गाजा में फिर से लड़ाई छिड़ गई है और बीती रात इस्राइल ने गाजा पर हवाई हमले किए, जिसमें मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81 हो गया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये दावा किया है। इस्राइल का ये हमला ऐसे समय हुआ हैं, जब इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर जोरदार हमले करने का आदेश दिया था। नेतन्याहू ने ये आदेश हमास द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद दिया।
मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं
गाजा के दीर ए बलाह स्थित अक्सा अस्पताल के एक बयान में बताया कि बीती रात कम से कम 10 शव अस्पताल पहुंचे, जिनमें तीन महिलाएं और छह बच्चों के शव थे। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस स्थित नासर अस्पताल ने बताया कि इलाके में पांच इस्राइली हवाई हमलों के बाद 20 शवों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 13 शव बच्चों और दो महिलाओं के थे। मध्य गाजा स्थित अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उनके यहां 30 शव पहुंचे, जिनमें से 14 बच्चों के शव थे। अब ताजा जानकारी में कहा गया है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81 हो गया है।
इस्राइल ने हमास पर लगाया संघर्ष विराम तोड़ने का आरोपगाजा पर हवाई हमला ऐसे समय हुआ, जब इस्राइल द्वारा हमास पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जा रहा है। एक इस्राइली अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गाजा में उनकी सेना पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें इस्राइली सैनिक मारे गए थे। इसके बाद नेतन्याहू ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए हमास को कड़ा जवाब देने की बात कही थी। हमास ने सोमवार को कुछ अवशेष सौंपे थे, जिनके बारे में इस्राइल ने दावा किया कि जो बंधक पहले ही इस्राइल लौट चुका है, उसके अवशेष बताकर ये सौंपे गए थे। इसे लेकर भी इस्राइल में नाराजगी है। हालांकि गाजा में संघर्ष विराम कराने वाले अमेरिका ने इस हिंसा को कम करके आंकने की कोशिश की। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छोटी-मोटी झड़पें जल्दी ही खत्म हो जाएंगी।
इस्राइल ने कहा- संघर्ष विराम अभी भी जारीबीती रात गाजा पर हवाई हमले करने के बाद इस्राइली सेना ने बुधवार को बताया कि संघर्ष विराम फिर से लागू हो गया है। हालांकि इस्राइली सेना ने कहा कि अगर उन पर हमला हुआ तो वे उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस्राइली हमलों में गाजा में 60 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस्राइली हमलों के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के टूटने का खतरा पैदा हो गया था। हालांकि इस्राइली सेना ने साफ कर दिया है कि संघर्ष विराम लागू है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस्राइली हमलों का समर्थन किया है और हमास पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं हमास ने इस्राइली सैनिकों पर हमले की बात से इनकार किया है और इस्राइल पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।