रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक नई पहल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। ट्रंप ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा बेहद सकारात्मक रही और यह बातचीत शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने न केवल युद्ध समाप्ति पर बल्कि भविष्य में आपसी व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर भी विस्तृत चर्चा की। ट्रंप के अनुसार, पुतिन ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और जल्द ही प्रत्यक्ष मुलाकात पर सहमति जताई है।
मध्य पूर्व में शांति की भूमिका पर चर्चा
वार्ता के दौरान पुतिन ने मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के प्रयासों के लिए अमेरिका की सराहना की। ट्रंप ने बताया कि पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका ने वह काम कर दिखाया है जो सदियों से कोई और नहीं कर पाया था। ट्रंप ने कहा कि मध्य पूर्व में स्थिरता स्थापित करने की सफलता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में भी सहायक हो सकती है।
मेलानिया ट्रंप के सामाजिक कार्यों की सराहना
बातचीत के दौरान पुतिन ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सामाजिक गतिविधियों की भी प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने आगामी सप्ताह में दोनों देशों के उच्च स्तरीय सलाहकारों की बैठक कराने पर सहमति जताई है। यह बैठक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की अगुवाई में होगी।
बुडापेस्ट में संभावित मुलाकात
ट्रंप ने बताया कि उनकी और पुतिन की मुलाकात हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में तय की जा सकती है, ताकि शांति समझौते पर ठोस प्रगति हो सके। इसके बाद ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे, जहां रूस के साथ हुई वार्ता की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।