अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह स्पष्ट किया कि वह 2028 के चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की संभावना पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर उनके कार्यकाल बढ़ाने की अटकलें तेज हो गई हैं।
संविधान में तीसरे कार्यकाल पर रोक
अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के तहत कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद नहीं संभाल सकता। हालांकि ट्रंप के समर्थक इस प्रतिबंध से बचने के लिए कानूनी रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे हैं—जैसे कि ट्रंप उपराष्ट्रपति बनें और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद पद संभाल लें। लेकिन संवैधानिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह संभव नहीं है, क्योंकि 12वें संशोधन के तहत जो व्यक्ति राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है, वह उपराष्ट्रपति भी नहीं बन सकता।
‘ऐसा करना चालाकी होगी, लोग इसे पसंद नहीं करेंगे’
मलेशिया से टोक्यो जाते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “कानूनी रूप से मैं ऐसा कर सकता हूं, लेकिन ऐसा करना बहुत चालाकी होगी। मुझे नहीं लगता लोग इसे पसंद करेंगे। यह उचित नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम लोकतांत्रिक भावना के अनुरूप नहीं होगा।
तीसरे कार्यकाल पर दिया गोलमोल जवाब
जब ट्रंप से तीसरे कार्यकाल की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे यह विचार पसंद है। मेरे रिकॉर्ड अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं।” हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह तीसरे कार्यकाल से इनकार कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या मैंने मना किया? यह आपको तय करना है।” अदालत में इस मुद्दे को ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने इस पर अभी विचार नहीं किया।”
उम्र पर उठे सवालों का दिया जवाब
79 वर्ष के ट्रंप ने कहा कि वह अब भी ऊर्जावान हैं और पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। अगर वे 2028 में चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी उम्र 82 वर्ष होगी—जिससे वे अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बन जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं हर दिन जनता और मीडिया से जुड़ा रहता हूं, और खुद को पहले जितना ही ऊर्जावान महसूस करता हूं।”
वेंस और रुबियो को बताया ‘बेहतरीन नेता’
ट्रंप ने अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की प्रशंसा करते हुए कहा, “दोनों अद्भुत लोग हैं। अगर ये कभी साथ आएं, तो अजेय साबित होंगे।” इस पर रुबियो ने मुस्कुराते हुए सिर झुका दिया।