मैनचेस्टर (ब्रिटेन): उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में गुरुवार को यहूदी समुदाय के पवित्र दिन योम किप्पुर के अवसर पर एक प्रार्थनाघर के बाहर बड़ा हमला हुआ। कार और चाकू से किए गए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को गोली मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

घटना स्थल पर हड़कंप
हमले के दौरान आरोपित ने पहले कार से भीड़ को निशाना बनाया और फिर चाकू से हमला किया। मौके पर मौजूद हथियारबंद पुलिस ने तुरंत फायरिंग कर उसे काबू में कर लिया। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध के पास से कुछ "संदिग्ध वस्तुएं" मिली हैं। एहतियातन बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा है।

पुलिस का बयान
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि संदिग्ध को गोली मारने के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, उसके पास से बरामद सामग्री की जांच पूरी होने तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री और राजा चार्ल्स की प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हमले को भयावह बताते हुए कहा कि यह घटना देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने घोषणा की कि अन्य प्रार्थनाघरों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह हमला योम किप्पुर के दिन हुआ, जो इसे और भी दुखद और भयावह बनाता है।”

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने भी इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

पिछले हमलों की यादें ताजा
गौरतलब है कि मैनचेस्टर पहले भी आतंकी घटनाओं का गवाह रह चुका है। साल 2017 में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 22 लोगों की जान चली गई थी।