आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने लंदन में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन माल्या के जन्मदिन से पहले रखा गया था, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।
जानकारी के अनुसार, यह भव्य कार्यक्रम लंदन के बेलग्रेव स्क्वायर स्थित ललित मोदी के निजी आवास पर आयोजित हुआ। इस मौके पर उद्योग जगत की जानी-मानी हस्ती और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें
पार्टी में शामिल फोटोग्राफर जिम राइडेल ने कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पूर्व आयोजित इस शानदार आयोजन के लिए वे ललित मोदी के आभारी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललित मोदी ने भी अपने मित्र विजय माल्या के लिए रखी गई प्री-बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का आभार जताया।
जिम राइडेल ने इंस्टाग्राम पर भी कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर साझा की, जिसमें निमंत्रण पत्र की झलक भी दिखाई गई। निमंत्रण पत्र में रीमा (बौरी) और ललित मोदी की ओर से विजय माल्या के सम्मान में आयोजित विशेष संध्या का उल्लेख था। कार्ड पर पूर्व एयरलाइन कारोबारी की कार्टून शैली में बनी तस्वीर भी शामिल थी, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।