वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने टैरिफ नीतियों का जिक्र करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अपनी भूमिका का श्रेय लिया। ट्रंप अक्सर दावा करते हैं कि उन्होंने आठ युद्ध रोके हैं और नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य हैं, हालांकि इस बार यह पुरस्कार उन्हें नहीं मिला।

अमेरिकी राजदूत को संबोधित करते हुए ट्रंप
ट्रंप ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे पास भारत में नए राजदूत हैं। आपका प्रतिनिधित्व अच्छा रहेगा। आप बेहतर तरीके से हमारा काम करेंगे, उनका नहीं… लेकिन सर्जियो बहुत अच्छा काम करेंगे।"

8 महीनों में 8 युद्ध रोके
व्हाइट हाउस से मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि जनवरी में पद संभालने के बाद उन्होंने आठ युद्धों को रोका है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य राष्ट्रपति ने ऐसा किया होगा। मैंने केवल आठ महीनों में आठ युद्ध रोके हैं। ये नामुमकिन सा लगता है, लेकिन मैंने किया। मुझे लगता है कि अगले साल और बेहतर होगा। शायद मैंने सैकड़ों या लाखों जानें बचाईं।"

अमेरिका की आर्थिक स्थिति और टैरिफ
ट्रंप ने देश की आर्थिक स्थिति का भी जिक्र किया और कहा कि अमेरिका ट्रेड में अच्छा कर रहा है और टैरिफ के माध्यम से सैकड़ों और अरबों डॉलर कमा रहा है, जिससे देश और अधिक अमीर बन रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ की शक्ति का इस्तेमाल करके अमेरिका ने दुनिया भर में कई युद्धों को टालने में मदद की है।

यह बयान ट्रंप की विदेश नीति और अपने कृत्यों के प्रचार की रणनीति को उजागर करता है, जिसमें वे वैश्विक शांति और आर्थिक सफलता दोनों का श्रेय अपने नेतृत्व को देते रहे हैं।