‘भारत हमला करेगा तो छोड़ेंगे नहीं’- पाक सेना प्रमुख मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं। कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारत पर क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि यदि भविष्य में भारत की ओर से कोई “अकारण कार्रवाई” होती है तो पाकिस्तान उसकी निर्णायक प्रतिक्रिया देगा।

मुनीर के आरोप और चेतावनी

अपने संबोधन में जनरल मुनीर ने दावा किया कि भारत ने बिना किसी उकसावे के दो बार सैन्य कार्रवाई की है, जो उनकी दृष्टि में भारत की रणनीतिक सोच की कमजोरी को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अब तक संयम बरता है, लेकिन किसी भी संभावित कदम का जवाब देने के लिए वह पूरी तरह तैयार है।

भारत पर लगाए शांति भंग करने के आरोप

पाक सेना प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि भारत क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित कर रहा है और पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कोशिशों को नज़रअंदाज़ करता है। उनका दावा था कि भारत की नीतियां दक्षिण एशिया में अस्थिरता को बढ़ावा दे रही हैं।

एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया

जनरल मुनीर ने अपने संबोधन में कश्मीर का ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरियों की आकांक्षाओं के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान के लिए एक “भावनात्मक और रणनीतिक” विषय है।

यह पहली बार नहीं है जब मुनीर ने भारत के खिलाफ ऐसे बयान दिए हों। इससे पहले भी उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की थी।

Read News: मुजफ्फरनगर में बारिश से कांवड़ मार्ग जलमग्न, यात्री परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here