मुजफ्फरनगर में बारिश से कांवड़ मार्ग जलमग्न, यात्री परेशान

मुजफ्फरनगर। रविवार सुबह हुई बारिश ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव की समस्या सामने आ गई। रामपुर तिराहे से शहर में प्रवेश करने वाला कांवड़ यात्रा मार्ग पानी में डूब गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

श्रावण मास की शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है, जिसमें हर साल लाखों कांवड़ यात्री मुजफ्फरनगर होकर गंगाजल के साथ गुजरते हैं। हालांकि प्रशासन और नगर पालिका ने कांवड़ मार्ग को बेहतर बनाने के दावे किए हैं, लेकिन पहली ही बारिश ने तैयारियों की हकीकत उजागर कर दी है।

बारिश से जहां खेतों को राहत मिली है, वहीं शहरवासियों को जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार गर्मी से सूखे पड़े खेतों को इस वर्षा से संजीवनी मिली है, जिससे गन्ना, ज्वार, बाजरा और धान जैसी फसलों को लाभ होगा।

उधर, मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया। हल्की बारिश में भी मार्गों पर पानी भरने से वाहन फंसने और खराब होने की आशंका बनी रहती है, जिससे आमजन को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

Read News: कानपुर में नाबालिग से बर्बरता, जबरन पेशाब पिलाया, चप्पल चटवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here