पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई एक घटना से लश्कर-ए-तैयबा और आतंकी नेटवर्कों में खलबली मच गई है। संगठन के प्रमुख कमांडर रजाउल्लाह निजामानी उर्फ अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हमलावरों ने घर से निकलते ही बनाया निशाना
यह घटना सिंध प्रांत के मटली शहर के फालकारा चौक के पास हुई, जब अबू सैफुल्लाह घर से बाहर निकला। उसी समय अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।