बीते 24 घंटे में देश में 8,865 नए कोरोना केस आए, 197 मरीजों की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में गिरावट का क्रम जारी है. मंगलवार को 287 दिन यानी लगभग 9 महीने के बाद रोजाना पाए जाने वालों में बड़ी कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,865 नए मामले दर्ज किए गए.  वहीं बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 971 है. हालांकि इस दौरान 197 लोगों की मौत हो गई. नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव मामलों में  3 हजार 303 मामलों की कमी आई है. नए आंकड़ों के बाद फिलहाल देश में 1 लाख 30 हजार 793 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार 756 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की पुष्ट संख्या- 3 करोड़ 44 लाख 56 हजार 401 हो गई है.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो अभी तक 1 अरब 12 करोड़ 97 लाख 84 हजार 45 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें से 59 लाख 75 हजार 469 खुराक सोमवार को दी गई. समाचार लिखे जाने तक कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश 75 करोड़ 50 लाख 64 हजार 850 पहली खुराक दी गई है और 37 करोड़ 51 लाख 62 हजार 789 दूसरी खुराक दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here