तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 39 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ग्रैडलिन रॉय की बुधवार को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे चिकित्सा समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
डॉ. रॉय सेवाथा मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में कंसल्टेंट कार्डियक सर्जन के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में राउंड लेते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। सहकर्मी डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत इलाज दिया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
कैसे बिगड़ी हालत
हैदराबाद के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि डॉक्टर रॉय को बचाने के लिए सीपीआर, एंजियोप्लास्टी, स्टेंटिंग, इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप और यहां तक कि ईसीएमओ जैसी उन्नत तकनीकों का सहारा लिया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच में सामने आया कि उनके दिल की लेफ्ट मेन आर्टरी पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी थी, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।
विशेषज्ञों की चिंता
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी कम उम्र में हृदय रोग विशेषज्ञ का हार्ट अटैक से निधन होना चौंकाने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार युवाओं में अचानक दिल का दौरा पड़ने के पीछे तनाव, लगातार लंबे समय तक काम करना, असंतुलित जीवनशैली, नींद की कमी और खान-पान की अनियमितता जैसे कारण प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं।