पटना। मेघालय में हनीमून के दौरान हुए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लाया गया।
सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे गाजीपुर से चार सदस्यीय पुलिस टीम सोनम को लेकर पटना पहुंची। इसके बाद उसे पटना से शिलांग ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कुछ समय बाद पटना एयरपोर्ट से उसे पुलिस गुवाहाटी के लिए रवाना करेगी।