CoWin पर मिलेगी दूसरों के वैक्सीनेशन की जानकारी, नया फीचर हुआ लांच 

अभी देशभर में कोविन (CoWin) के जरिए कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉक-इन की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि, वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कोविन होना जरूरी है. कोविन के इस्तेमाल से देशभर में करोड़ों लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कोविन को अपग्रेड कर दिया है. कोविन में एक नया सॉफ्टवेयर इंटरफेस (API) लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से कोई भी संस्थान, संगठन, स्टोर आदि अपने कर्मचारियों, ग्राहकों या अन्य आगंतुकों के टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

वैक्सीनेशन स्टेटस दिखाने के लिए अभी इस्तेमाल किए जा रहे हैं ये तरीके

इस API के जरिए ये आसानी से मालूम चल जाएगा कि किसी व्यक्ति ने कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं. बताते चलें कि अभी लोगों को अपना वैक्सीनेशन स्टेटस बताने के लिए कोविन पर जाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करके दिखाना पड़ता है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को एक बार डाउनलोड करके मोबाइल या लैपटॉप में भविष्य में दिखाने के लिए सेव भी किया जा सकता है. कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप के साथ-साथ हार्ड कॉपी के रूप में भी दिखाया जाता है. हालांकि, कोविन में नए अपडेट के बाद लोगों को सिर्फ अपना नाम और फोन नंबर बताने की जरूरत होगी. जिसके बाद संस्थान या संगठन स्वयं वैक्सीनेशन का पता लगा लेंगे.

इन जगहों पर काफी मदद करेगा CoWin का नया फीचर

कोविन में जोड़े गए इस नए API को KYC-VS यानी Know Your Customer/Client Vaccination Status का नाम दिया गया है. इसके तहत कोविन पर कर्मचारी या ग्राहक का नाम और मोबाइल नंबर डाला जाएगा, जिसके बाद उस व्यक्ति के पास एक ओटीपी आएगा. जिसके बाद उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन स्टेटस मालूम चल जाएगा. स्टेटस में तीन तरह के जवाब आएंगे- व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हुआ है, आंशिक टीकाकरण हुआ है (यानी एक डोज), पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस एपीआई के तहत लोगों की प्राइवसी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. KYC-VS का सबसे बड़ा फायदा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल, ऑफिस, फैक्टरियों को होगा. इसके जरिए वे आसानी से सभी लोगों के वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में जान सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here