अंतरमहाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता: रेणु ने जीता स्वर्ण पदक

मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही अंतरमहाविद्यालय भारोत्तोलन (87 किलोग्राम वर्ग) और पॉवर लिफ्टिंग (84 किलोग्राम वर्ग) महिला प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की बीपीएड पाठ्यक्रम की छात्रा रेणु रानी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र निखिल ने भारोत्तोलन (93 किलोग्राम) पुरूष वर्ग में गोल्ड, शिवम बीएससी(पीसीएम) तृतीय वर्ष ने पॉवर लिफ्टिंग (105 किलोग्राम) पुरूष वर्ग में सिल्वर तथा बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्रों सौरभ ने (102 किलोग्राम वर्ग) और आकाश त्यागी ने (81 किलोग्राम) पुरूष भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। अंतरमहाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कोच संदीप कुमार ने बताया किया प्रतियोगिता सीसीएसयू के कैंपस में हुई। रेणु रानी आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, आंध्रप्रदेश में खेले जाने वाली आल इंडिया विश्वविद्यालयी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्ता डा अब्दुल अजीज खान कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने खुशी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here