आईपीएल 2021: विराट कोहली का बड़ा ऐलान, टी20 के बाद अब छोड़ेंगे आरसीबी की कमान

विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे. आरसीबी ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले कोहली ने कहा था कि वह अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते कहा कि यह आईपीएल आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका आखिरी होगा हालांकि वे इस टीम की ओर से खेलते रहेंगे।

उन्होंने कहा, “मुझमें भरोसा करने और साथ देने के लिए मैं आरसीबी के सभी समर्थकों का शुक्रिया कहता हूं. मुझे एक जरूरी ऐलान करना है. आज शाम को मैंने टीम के साथ बात की और उन्हें बताया कि यह मेरा आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल होगा.”

मैनेजमेंट से की बात

उन्होंने कहा, “आज शाम को ही मैनेजमेंट से बात की. कुछ समय से यह बात मेरे दिमाग में चल रही थी. हाल ही मैंने भारत की टी20 कप्तानी भी छोड़ी है. ऐसा वर्कलोड के चलते किया है क्योंकि पिछले कुछ सालों में यह काफी रहा है. आरसीबी एक बदलाव से गुजरने वाली है क्योंकि अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है. मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता.”

नहीं दिला सके खिताब

कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और पहले सीजन से आरसीबी के साथ हैं. उन्होंने अभी तक 199 मुकाबले खेले हैं और 37.97 की औसत से 6076 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और 40 फिफ्टी हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे 2013 में टीम के पूर्णकालिक कप्तान कप्तान बने थे. उनके नेतृत्व में टीम 2016 में आईपीएल फाइनल तक पहुंची थी मगर उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अभी तक कोहली की कैबिनेट में आईपीएल ट्रॉफी की जगह खाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here