जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर में आज यानी शनिवार को जिला विकास परिषद के पहले चरण के 43 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसके साथ ही पंचायती उपचुनाव की भी वोटिंग हो रही है। DDC के इस चुनाव में गुपकार गठबंधन के दल भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस, BJP और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की गई है। 

बडगाम जिले के खानसाहिब तहसील में लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं।

बता दें कि 28 नवंबर से शुरू होने वाले यह चुनाव 19 दिसंबर तक चलेंगे। कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस चरण में 7 लाख वोटर्स 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here