झारखंडः आईआईएम रांची के छात्र का पंखे से लटकता मिला शव

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची के एक छात्र का शव हॉस्टल में पंखे से लटकता मिला है। शव को दोनों हाथ बंधे हुए थे। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले शिवम पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। 

डीएसपी प्रवीन सिंह के अनुसार, शिवम रविवार रात से काफी तनाव में था और सोमवार को उसे इंस्टीट्यूट परिसर में देखा भी नहीं गया था। कुछ छात्रों ने संस्थान के गार्डों को बताया कि शिवम ने अपने आप को हॉस्टल के पांचवे तल पर मौजूद अपने कमरे में बंद कर लिया है। इसके बाद जब शिवम ने दरवाजा नहीं खोला तो जब दरवाजा तोड़ा गया तो शिवम अंदर पंखे से लटकता पाया गया। इस दौरान उसके हाथ बंधे हुए थे। 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस सर्विलांस कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पहले शिवम के कमरे में कोई आया तो नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड में सोमवार को हुए एक अन्य हादसे में एक कार नेतरहाट घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार पांचों युवक सुरक्षित बच गए। खबर के अनुसार, पांचों युवक रांची के हेहल पहानटोली से नेतरहाट  घूमने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार नेतरहाट घाटी में  मिलिट्री मोड़ के पास खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार खाई में गिरने के बाद एक पेड़ में जा फंसी, जिसके चलते पांचों युवकों की जान बच गई। हादसे में पांचों युवकों को हल्की चोट आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here