खतौली उपचुनाव: मुख्यमंत्री को सुनानी थी दास्तां, पुलिस ने रोका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस ने नहीं जाने दिया तो कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ही जाम लगा दिया।

दरअसल, सीएम योगी बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे थे। वहीं किसानों की समस्याओं का ज्ञापन देने के लिए जा रहे भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बिजोपुरा चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए। सीओ सदर हेमंत कुमार के समझाने पर किसान मान गए और ज्ञापन देकर लौट गए।

हाईवे जाम करते भाकियू कार्यकर्ता।

बुधवार को भाकियू तोमर के कार्यकर्ता युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में छपार से कार व ट्रैक्टरों में सवार होकर खतौली के लिए चल दिए। पुलिस को जैसे ही भनक लगी तो सीओ सदर हेमंत कुमार ने बिजोपुरा चौराहे पर उन्हें रोक लिया। इससे नाराज सभी कार्यकर्ता हाईवे पर जाम लगा कर बैठ गए।

पुलिस ने किसी तरह समझाया।

सीओ के समझाने पर आधा घंटे में ही जाम खोल दिया गया। बिना ज्ञापन दिए ही भाकियू कार्यकर्ता रामपुर तिराहे की तरफ चल पड़े।

ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता।

उनका कहना था कि रामपुर तिराहे पर ज्ञापन दिया जाएगा। पुलिस ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को सिसोना में रोक लिया। तब सीओ को 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। सीओ ने गुरुवार को सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। 

सीएम योगी की रैली

ज्ञापन में कहा गया कि मोहम्मदपुर पावर हाउस पर कार्यरत जेई संदीप कुमार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी, जिसकी पुरकाजी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here