LG का नई प्लानिंग:एडवांस्ड AI के लिए 733 करोड़ रुपए का करेगी निवेश, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग पर भी करेगी काम

एलजी (LG) ग्रुप एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के डेवलपमेंट के लिए बड़े पैमाने पर हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। इसके लिए कंपनी अगले 3 सालों में 100 मिलियन डॉलर (करीब 733 करोड़ रुपए) से ज्यादा का निवेश करेगी। LG AI रिसर्च जो ग्रुप का AI R&D हब है वो “हाइपर-मेगा AI” सिस्टम डेवलप तैयार करेगा।

ये सिस्टम मानव मस्तिष्क जैसा दिखता है। जो बड़े पैमाने पर डेटा की मदद से इंडिपेंडेंट लर्निंग, डिसिजन मेकिंग और एक्शन लेने जैसे काम करेगा। ऐसा AI सिस्टम स्थापित करने के लिए LG टॉप-क्लास कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगा, जो प्रति सेकंड 95.7 क्वाड्रिलियन की गणना कर सकता है।

मानव मस्तिष्क पावरफुल बनेगा

  • इस साल की दूसरी छमाही में LG ने अपने हाइपर-मेगा AI सिस्टम को पेश करने की योजना बनाई है। इसमें 600 बिलियन मशीन लर्निंग पैरामीटर हैं, जो कि GPT-3 के तीन गुना से अधिक है।
  • वर्तमान में US बेस्ड ओपन AI द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोरेग्रेसिव भाषा मॉडल है। पैरामीटर मानव मस्तिष्क में सिनेप्स के समान भूमिका निभाते हैं, जो जानकारी को सीखने और याद रखने के लिए न्यूरॉन्स को जोड़ता है।
  • GPT-3 निबंध बना सकता है और मनुष्यों की तरह बातचीत कर सकता है। LG ने कहा कि इसकी एडवांस्ड AI सिस्टम न सिर्फ भाषा सीखने में सक्षम होगा। बल्कि बढ़ी हुई डेटा अनुमान क्षमताओं के साथ फोटो और वीडियो को भी समझ सकेगी।
  • LG AI रिसर्च में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंक सहित 16 ग्रुफ सहयोगी शामिल हैं। इन सभी ने 2022 की पहली छमाही तक ट्रिलियन-स्केल पैरामीटर्स के साथ एक AI मॉडल डेवलु करने की भी योजना बनाई है।
  • LG का मानना है कि इसके एडवांस्ड AI सिस्टम से ग्राहक को परामर्श लेकर प्रोडक्शन डेलवपमेंट तक विभिन्न क्षेत्रों में मदद मिलेगी।

KT के साथ कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर काम करेगी
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, LG ने अपने स्मार्ट मिरर का परीक्षण यह पता लगाने किया है कि क्या इसके स्मार्ट होम सॉल्यूशंस केटी के AI प्लेटफॉर्म के साथ काम कर सकते हैं, जो रेडियो, संगीत और अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करते हैं। LG ने कहा कि स्मार्ट मिरर के घर पर AI सर्विस का हब होने की उम्मीद है, लेकिन KT के सहयोग से दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का विस्तार करेगा। LG दुनिया के सबसे बड़े होम अप्लायंस मैन्युफैक्चर्स में से एक है।

LG ने स्मार्टफोन बिजनेस बंद
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री बंद करने का ऐलान किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 31 जुलाई के बाद स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री बंद कर देगी। घाटे के कारोबार को बंद करने की रणनीति के तहत LG अपनी मोबाइल डिविजन को बंद करने जा रही है। यदि ऐसा होता है तो LG स्मार्टफोन बाजार से हटने वाली पहली स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी। कंपनी की मोबाइल डिविजन को बीते 6 सालों में 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपए के घाटे में पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here