किसानों के मसले पर विपक्ष का वॉकआउट और हंगामा, कार्यवाही अब 12.30 तक स्थगित

तीन नए कृषि कानून और इसके खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा बरपा हुआ है.

कार्यवाही अब 12.30 तक के लिए स्थगित

हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. लेकिन हंगामा जारी है. विपक्षी पार्टियां किसान आंदोलन को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस वजह से संसद को अब 12.30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, हंगामा जारी, फिर स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई. फिलहाल उपसभापति कुर्सी पर बैठे हैं. राज्यसभा में किसान आंदोलन पर हंगामा जारी है. फिर कार्यवाही को 11.30 तक स्थगित कर दिया गया.

बॉर्डर पर ऐसी तैनाती है जैसे दुश्मन आने वाले हैं – संजय सिंह

राज्यसभा स्थगति होने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बॉर्डर पर ऐसी तैनाती है जैसे दुश्मन आने वाले हैं. क्या यह लोग आतंकवादी हैं? सबसे पहले संसद में यह 3 काले कानून पर चर्चा होनी चाहिए.

हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही को 10.30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष के हंगामे पर नायडू ने कहा कि कोरोना में प्रश्न काल को हटाने पर पहले विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा था, लेकिन अब उसी प्रश्न काल में काम की जगह हंगामा किया जा रहा है.

बुधवार को होगी किसान आंदोलन पर चर्चा – वेंकैया नायडू

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जब किसानों का जिक्र आया तो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों, उनके आंदोलन के मसले पर चर्चा होगी लेकिन वह आज वहीं कल यानी बुधवार को होगी. इसके बाद कुछ देर तक हंगामा भी हुआ.

राज्यसभा में आया किसानों का जिक्र

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेन्द्र शेखर राय की तरफ से किसान आंदोलन का जिक्र किया गया और इसपर राज्यसभा में चर्चा की मांग की. आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने भी किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. बाद में विपक्ष ने वॉकआउट भी किया.

किसानों के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.

राज्यसभा में प्रश्न काल जारी

फिलहाल राज्यसभा में प्रश्न काल चल रहा है. फिलहाल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही को संचालित कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here