लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की आज शाम 7 बजे बड़ी बैठक

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज शाम 7 बजे लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्‍तों, जिलाधिकारियों, एडीजी जोन, पुलिस कमिश्‍नर, आईजी, सभी प्राधिकरणों के सीईओ, एसीएस उच्‍च शिक्षा, माध्‍यमिक शिक्षा आदि से रूबरू होंगे। बैठक में डीजीपी, एडीजी कानून व्‍यवस्‍था और राहत आयुक्‍त भी शामिल होंगे। उधर सीएम योगी के वेस्‍ट यूपी दौरे का आज दूसरा दिन रहा। आज सुबह गाजियाबाद और नोएडा के अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। सीएम अधिकारियों को ट्वीन टॉवर ध्‍वस्‍तीकरण के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्‍होंने पीएम आवास योजना सहित 3 परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। गाजियाबाद के बाद सीएम योगी बुलंदशहर पहुंचे हैं।

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज नोएडा पहुंचे हैं। उन्‍होंने वहां रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद  एक जनसभा को सम्‍बोधित करते हुुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैै। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में चोरी-डकैती बढ़ गई है। बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार हाे रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन है। लखनऊ के साइंटिफिक कन्‍वेंशन सेंटर में शनिवार को राजनाथ सिंह का स्‍वागत लोगों ने अपने मोबाइल की लाइट्स जलाकर किया। इस मौके पर रक्षामंत्री ने लखनऊ वासियों से जल्‍द फाइव जी (5G) स्‍पेक्‍ट्रम का वादा किया और पीएम मोदी, सीएम योगी की तारीफ के पुल बांध दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here