लखनऊ: बेकाबू कार ने चार बच्चे कुचले, तीन की मौत, एक घायल

गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौरी चौराहे के पास मंगलवार सुबह गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रही तीन सगी बहनों समेत चार बच्चों को रौंद दिया। इससे दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से भागा। मगर बाद में एक टिनशेड के नीचे कार खड़ी करके भाग गया। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। मामले में करनैलगंज कोतवाली में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के सूबेदार पुरवा निवासी राम सागर शुक्ल ने बताया कि उनका बेटा सत्यम (10) और इसी गांव के रहने वाले विजय कुमार शुक्ल की तीन बेटियां शिवांजलि (10), शिवांशी (12) व तन्नू उर्फ तनवी (6) चौरी चौराहे के पास स्थित कंपोजिट विद्यालय में पढ़ती थी। सत्यम कक्षा-4, शिवांजलि व शिवांशी छठवीं और तन्नू उर्फ तनवी दूसरी कक्षा में थी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चारों बच्चे एकसाथ स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। चारों बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़े पैदल स्कूल जा रहे थे। तभी गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने चारों बच्चों को पीछे से रौंद दिया। हादसे में सत्यम शुक्ल, शिवांजलि शुक्ला व उसकी बहन तन्नू उर्फ तनवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े। मगर चालक कार समेत भाग गया।

हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद व स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. मधुलिका पांडेय मौके पर पहुंचीं। घायल शिवांशी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी आकाश तोमर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल शिवांशी का हाल जाना। नगर कोतवाली पुलिस ने हादसा करने वाली कार को केशवपुर पहड़वा गांव से बरामद कर लिया है। सत्यम के पिता रामसागर शुक्ल ने करनैलगंज कोतवाली में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि कार दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले सत्तार अहमद की है। गाड़ी मालिक के जरिए चालक का पता लगाया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई कार की पहचान
चौरी चौराहे के पास हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि हादसे के बाद चालक कार लेकर कटरा मार्ग की ओर भागा है। फुटेज से कार का नंबर भी मिल गया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाश शुरू की। इसी बीच कोतवाली नगर क्षेत्र के केशवपुर पहड़वा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसके घर के बाहर बने टिनशेड में कोई सफेद रंग की कार खड़ी कर गया है। जिसका नंबर दिल्ली का है। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने कार से साक्ष्य एकत्र करने के बाद उसे कोतवाली ले आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here