यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम का शेड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा का टाइम-टेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया। 

यूपीएससी ईएसई शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा 19 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का एक ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग का पेपर-II होगा।

पहली पाली की परीक्षा दो घंटे तक चलेगी वहीं दूसरे पाली की परीक्षा तीन घंटे की होगी। यूपीएससी ईएसई के टाइम-टेबल के साथ ही आयोग ने विभिन्न विषयों के कोड भी जारी कर दिए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें ईएसई परीक्षा 2023 का शेड्यूल :
यूपीएससी ईएसई शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर UPSC ESE Prelims Exam 2023 का टाइम-टेबल के लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थी पूरा शेड्यूल चेक कर सकेंगे।
अभ्यर्थी चाहें तो इस पेज को डाउनलोड कर हार्ड कॉपी के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here