राजा महेंद्र के नाम पर नया विश्वविद्यालय बनाना भाजपाई ढोंगः अखिलेश यादव

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अलीगढ़ (Aligarh) पहुंच चुके हैं. मोदी अब से कुछ ही देर में यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh) के नाम पर एक यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने जा रहे हैं. मोदी इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर का दौरा भी करेंगे. मोदी के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को अलीगढ़ आकर लोढ़ा इलाके में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था. इसी बीच, राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाए जाने को लेकर सपा ने बीजेपी पर हमला बोला है.

सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम को बीजेपी का ढोंग बताया है. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, “आजीवन साम्प्रदायिकता और संकीर्ण राजनीति के विरोधी रहे व बीजेपी के पूर्वगामियों की ज़मानत ज़ब्त कराने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर नया विश्वविद्यालय बनाना भाजपाई ढोंग है. जबकि उनके बनाए गुरुकुल विश्विद्यालय वृंदावन को बीजेपी सरकार ने नक़ली विवि घोषित करके उनका अपमान किया है.”

गौरतलब है कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा 14 सितंबर 2019 में घोषणा की थी. इसके बाद 22 नवंबर 2019 को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. अब ठीक 2 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. ये यूनिवर्सिटी 97.27 एकड़ में बनाई जाएगी और इस पर तकरीबन 101 करोड़ का खर्च आएगा. इसे 2 वर्षों में 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here