मेरठ: दूसरी मिल पर लगाया जाएगा किसानों का गन्ना, बकाया भुगतान भी होगा

मेरठ के मोहिद्दीनपुर गन्ना मिल में आग लगने के मामले में मिल पहुंचे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मिल प्रकरण में जांच बैठाई। वहीं डीएम को भी जांच के आदेश दिए। हादसे में मारे गए चीफ इंजीनियर को भी उन्होंने मुआवजा देने की बात कही।

उन्होंने रविवार सुबह मिल परिसर में हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि मिल भी जल्दी चलाई जाएगी। किसानों का कोई नुकसान नही होने दिया जाएगा।

किसानों के बीच डीएम दीपक मीणा

मेरठ में मोहिउद्दीनपुर गन्ना मिल पहुंचे प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने कहा कि हादसे के कारण किसानों को समस्या नही आने दी जाएगी। जो गन्ना मिल गेट पर है उसे यहीं से तुलवाकर अन्य मिल पर भेजा जाएगा। किसान जो मिल चाहेगा उसी मिल पर गन्ना डलवाया जाएगा। ज्यादा दूरी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।

मिल गेट के अलावा अन्य गन्ना भी दूसरी मिल पर लगवाया जाएगा। मिल शुरू होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। इस बीच किसानों को कोई समस्या नही होने दी जाएगी। उन्होंने मिल परिसर में हादसे वाली जगह का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा। तीन टीमो को कार्य मे लगाया गया। इस दौरान डीएम दीपक मीणा व अन्य अधिकारी भी रहे।

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने घेरा
मिल परिसर में पहुंचे गन्ना आयुक्त का किसानों ने घेराव किया। उन्होंने जल्द गन्ना भुगतान करने की मांग की। जिस पर गन्ना आयुक्त ने सोमवार को भुगतान का आश्वासन दिया।मिल पर किसानों का करीब 48 करोड़ बकाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here