Bird Flu से खौफजदा दिल्ली, मयूर विहार के सेंट्रल पार्क में 100 से अधिक कौवे मृत

कोरोना वायरस संकट के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक ने केंद्र और राज्य सरकारों की मुश्किलें बढ़ी दी हैं। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू के नमूने मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच अब देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बर्ड फ्लू के संकेत मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। दिल्ली के एक पार्क में बड़ी संख्या में कौवों की मौत का मामला सामने आया है जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंची।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 के A 2 सेंट्रल पार्क में दर्जनों की संख्या में मरे हुए कौवों को दिखाया गया है। पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी के अनुसार पिछले 3-4 दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है। टिंकू बताया कि अब तक करीब 100 कौवों की मौत हो चुकी है, शुक्रवार को भी कई कौवे जमीन पर मरे पाए गए। वायरल हो रहा वीडियो भी टिंकू चौधरी ने ही बनाया है। कौवों की मौत का मामला सामने आने के बाद आज दिल्ली सरकार के दो डॉक्टरों की टीम ने पार्क का दौरा किया।

बताया जा रहा है कि जांच टीम मृत कौवे के शव को टेस्ट के लिए लैब ले जाएगी, और इस बात का पता लागने की कोशिश करेगी कि आखिर पार्क में इतनी बड़ी संख्या में कौवों की मौत की क्या वजह है। जाहिर है कि देश के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है, ऐसे में दिल्ली में कौवों की संदिग्ध मौत चिंता का विषय बना हुआ है। मौके पर पहुंची जांच टीम के मुताबिक कौवों के मौत की दो वजह हो सकती है। पहला- बर्ड फ्लू या दूसरा कड़ाके की ठंड। हालांकि मेडिकल एक्जामिनेशन के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here