मुजफ्फरनगर भाकियू ने दी मृतक किसानों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों तिकुनिया में मंत्री के पुत्र के काफिले द्वारा किसानों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया गया था, देश में एक पत्रकार सहित 5 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं मुजफ्फरनगर के रोहाना टोल स्थित भारतीय किसान यूनियन के धरने पर मंगलवार को तिकुनिया में मारे गए पत्रकार व किसानों को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें टोल धरने पर मौजूद किसान नेता संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में किसानों ने किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का उनकी आत्मा को शांति के लिए मौन धारण किया।
बीकेयू के किसान नेता संजीव भारद्वाज ने पिछले दिनों भाकियू किसान नेता राजू अहलावत के बीजेपी में शामिल होने पर एक खुलासा किया। संजीव ने कहा लखीमपुर में किसानों की हत्या मंत्री और उसके पुत्र द्वारा की गई है उसी के उद्देश्य में शोक सभा रखी गई थी। संजीव के अनुसार भाजपा के षड्यंत्र का अंदर से पता जानने के लिए एक यूनिट पर काम शुरू किया है, अभी बीजेपी में किसान यूनियन के और भी लोग जाएंगे जो अंदर का पता निकालेंगे, संजीव का कहना है सांप को मारने के लिए जंगल में उतरना पड़ेगा। मतलब साफ है कि अब बीजेपी के अंदर की राजनीति जानने के लिए अपने नेता और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कर रही है ताकि व बीजेपी को अंदर से उनके मकसद जानकर कमजोर कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here