मुज़फ्फरनगर: कस्टम अधिकारी बनकर सिपाही की बहन से 4.37 लाख रुपये ठगे

मुजफ्फरनगर। कस्टम अधिकारी बनकर एक शातिर ने सिपाही की बहन से 4 लाख 37 हजार रुपये ठग लिए। धोखे का पता चलने पर पीडि़ता ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस लाइन में अपने भाई के पास रहने वाली अनीता ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया कि दो दिन पहले उसके पास मोबाइल पर काॅल आई। काॅल करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। कहा कि उसके नाम से एयरपोर्ट पर विदेश से गिफ्ट और कीमती सामान आया है। इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। यह सामान प्राप्त करने के लिए उसे कस्टम डयूटी का भुगतान करना होगा। युवती को लालच दिया गया।

इसके बाद अनीता ने साढ़े तीन लाख और बाद में 87 हजार रुपये बताए गए खाते में जमा करा दिए। इसके बाद भी कई बार फोन करने पर भी सामान नहीं भेजा गया, बल्कि मोबाइल बंद कर लिया गया। धोखा होने का शक होने पर साइबर सेल में शिकायत की गई। बाद में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।

दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। अंसारी रोड पर रायल मोबाइल गैलरी में बुधवार रात में चोरी कर ली गई थी। सिविल लाइन पुलिस ने दुकान मालिक बिलाल की तहरीर पर दो हजार नकद और मोबाइल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

युवती के परिजनों को धमकी दी
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती को बहला फुसला कर युवक ले गया। युवती के पिता ने युवक के घर जाकर बेटी के बारे में पूछताछ की तो उसे धमकी दी गई। युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी बेटी कई दिन पहले दुकान से सामान लेने गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। पता चला कि मिमलाना निवासी इरफान उनकी बेटी को ले गया हैं। इसके बाद बेटी के बारे में पूछताछ करने युवक के परिजनों ने धमकी दी। पिता ने बेटी को बरामद कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here