मुजफ्फरनगर : दुर्गाष्टमी पर किया गया कन्या पूजन

मुजफ्फरनगर में नवरात्रि में उपवास रखने के बाद अष्टमी के दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। भक्तों ने कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान मां दुर्गा की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बुधवार को अष्टमी पूजन के साथ तमाम घरों में कन्या पूजन भी हुआ।

श्रद्धालु बीते एक सप्ताह से व्रत रख रहे हैं। बुधवार को मंदिरों में मां की आराधना हुई। नगर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। गांधी कालोनी में वैष्णो देवी मंदिर में लंबी कतारें लगी रहीं। नई मंडी संकीर्तन भवन, भरतिया कालोनी, शिव शक्ति धाम, नुमाईश कैंप दुर्गा मंदिर, सर्राफा बाजार के पंचायती दुर्गा मंदिर, केशवपुरी के मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। अष्टमी पर कन्याओं को जिमाने का कार्यक्रम सभी घरों में हुआ। कुछ लोग नवमी पूजन करते हैं, जिन्होंने अष्टमी को भी व्रत रखा।

मां भगवती की पूजा अर्चना की गई। टाउन हाल से शोभायात्रा निकालने की तैयारी है। जिसमें नौ देवी स्वरूप झांकी निकाली जाती है। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तजन नृत्य करते हुए पुष्पवर्षा कर आगे बढते हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर अनेक दुकानदार मां दुर्गा की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण कर रहे हैं। राजेश अनेजा, सुरेहश आहुजा, मनेश गर्ग, राजेश उत्‍तरेजा, नवीनीत गर्ग, अजय बंसल, दलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here