मुज़फ्फरनगर :जिला महिला अस्पताल में बनेगी आईपीएचएल लैब

मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में आईपीएचएल यानी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण किया जागा। मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी। मरीजों को अलग-अलग नहीं भटकना पड़ेगा। लैब के लिए सर्वे किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा आत्रेय ने बताया कि लैब में करीब 134 तरह की जांच की जा सकेगी। जिले में यह एक ही लैब बननी है। इसके लिए उनके अस्पताल को चुना गया है। लखनऊ की टीम ने भी आकर सर्वे किया है।

बताया कि फिलहाल तो जिला महिला और पुरुष अस्पताल में पैथोलॉजी लैब है। यहां टीबी, मलेरिया, ब्लड बैंक की सुविधा भी अलग-अलग जगह पर हैं। आईपीएचएल लैब बनने के बाद यह सभी सुविधा एक ही बिल्डिंग में मिलेगी। मरीजों को अलग-अलग जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here