मुजफ्फरनगर : व्यापारियों के हंगामे पर मंत्री ने खुलवाया नावेल्टी चौराहा कट

मुजफ्फरनगर में नावेल्टी चौराहा का कट खोलने की मांग करते हुए व्यापारियों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना दिया। जिसके बाद राज्यमंत्री ने एसएसपी से वार्ता कर एक सप्ताह के लिए कट खुलवा दिया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक ट्रायल चलेगा। यदि जाम नहीं लगता तो चौराहे का कट हमेशा के लिए खुलवा दिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। समस्या को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस ने नावेल्टी चौराहा का कट बंद कर दिया था। चौराहा का कट बंद होने से व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। व्यापारियों ने इस मामले में कट खुलवाने की मांग की थी। कई बार यातायात पुलिस से झड़प होने और और हंगामे के बावजूद नवलडी चौराहे का कट खुल नहीं पाया था। बुधवार को मुजफ्फरनगर के व्यापारियों ने चौराहे का कट खुलवाने की मांग करते हुए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने कट खुलवाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

ट्रायल के तौर पर खोला गया कट
जिसके बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एसएसपी संजीव सुमन से इस मामले में बातचीत की। एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस ने चौराहे का कट खोल दिया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में एसएसपी से वार्ता के बाद सहमति बनी है कि ट्रायल के रूप में एक सप्ताह के लिए कट खोला जाएगा। यदि जाम की स्थिति नहीं बनती तो कट हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here