नीति आयोग बैठक: किसानों को लेकर बोले पीएम मोदी- ‘किसानों को थोड़ा गाइड करने की है जरूरत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के मिलकर काम करने पर जोर दिया है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि आज जब देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने वाला है तब गवर्निंग काउंसिल की बैठक और जरूरी हो गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कोऑपरेटिव फेडरलिज्म को और ज्यादा सार्थक बनाना और यही नहीं हमें कंपटीटिव कोऑपरेटिव फेडरलिज्म को न सिर्फ राज्यों के बीच बल्कि डिस्ट्रिक्ट तक ले जाना है. ताकि डेवलपमेंट का कंपटीशन लगातार चलता रहे’. उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना महामारी के दौरान देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया तब देश सफल हुआ. दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ’.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम ये भी देख रहे हैं कि कैसे देश का प्राइवेट सेक्टर देश की इस विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह से आगे आ रहा है. सरकार के नाते हमें इस उत्साह का प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का सम्मान भी करना है और उसे आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan) में उतने ही मौके भी देना है’.

पीएम ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान एक ऐसे भारत के निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी जरूरतों के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे. केंद्र सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए पीएलआई स्कीम्स शुरू की हैं. ये देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है. राज्यों को भी इस स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए अपने यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘इस बार के बजट का जिस तरह से स्वागत हुआ है वह इस बात का संकेत है कि देश ​विकास की राह पर ज्यादा तेजी से आगे बढ़ना चाहता है. सरकार की पहलों से हर किसी को देश के निर्माण में अपना योगदान करने का अवसर मिलेगा’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here