मुजफ्फरनगर की पूजा ने यूपीपीएससी परीक्षा में किया टॉप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बुड़ीना कलां की पूजा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। कामयाबी से परिवार गदगद है।

राजकीय महाविद्यालयों में वाणिज्य विषय के 21 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। घर पर रहकर तैयारी करने वाली पूजा ने कड़ी मेहनत से परचम लहरा दिया। प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने के बाद बुड़ीना कलां स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। पूजा मूल रूप से जानसठ की रहने वाली है। चयनित अभ्यर्थी के पति रजत लाटियान पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर में कार्यरत है।

लाटियान ने बताया कि पूजा ने घर पर रहकर ही तैयारी की। कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की। ऑनलाइन क्लास से तैयारी में आसानी हुई। पूजा ने बताया कि लगातार पढ़ाई और प्रैक्टिस से उसे कामयाबी मिली है। लाटियान के घर पर पहुंचकर गांव के लोगों ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here