जीमेल की सर्विस हुई ठप, लाखों यूजर्स हुए प्रभावित

गूगल की ईमेल सर्विस Gmail शनिवार को डाउन हो गई। कई यूजर्स को इसका ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों यूज करने में परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक Gmail के दुनिया भर में कुल करीब 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। बता दें साल 2022 के दौरान सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में भी Gmail का नाम शूमार है।

अभी तक जी मेल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें आए दिन गूगल अपने मेल सर्विस को ओर बेहतर बनाने के लिए इसमें नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। लोगों की निजी जानकारी का इस्तेमाल कर कोई साइबर फ्राॅड न कर सके इसके लिए सुरक्षा के नए फीचर्स पर काम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here