कश्मीर में राहुल की मौत के विरोध में पड़ितों का प्रदर्शन जारी

कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या का आज दसवां दिन है। शनिवार को भी घाटी में कश्मीरी पंडितों में रोष देखने को मिला। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में राजबाग से लाल चौक तक रैली निकाली। बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित एकत्रित हुए। उन्होंने डीसी बडगाम, भाजपा और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद लाल चौक पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। वहीं, राहुल भट की हत्या के दसवें दिन कश्मीरी पंडितों ने झेलम नदी में फूल विसर्जित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। बडगाम में भी कश्मीर पंडितों ने प्रदर्शन किया। अनंतनाग के मट्टन स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक मुंडन करवाया।

Kashmiri Pandits Protest Srinagar

भारत में कहीं भी, लेकिन कश्मीर घाटी से बाहर करें ट्रांसफर
राहुल भट की हत्या के बाद से ही पीएम पैकेज कर्मचारियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। कश्मीरी पंडित कर्मचारी सुरक्षित स्थानों पर तैनाती की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि उन्हें भारत में कहीं भी लेकिन कश्मीर घाटी के बाहर ट्रांसफर किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बिना स्थानांतरण से कम, सरकार के किसी भी निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्हें कश्मीर से बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि वे यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

Kashmiri Pandits Protest Srinagar

पीएम पैकेज का बांड किया जाए रद्द
उन्होंने कहा कि घाटी में लगातार बेगुनाहों की लक्षित हत्याएं हो रही हैं। अगर सरकार दावा करती है कि हालात ठीक हैं तो घाटी में लक्षित हत्याओं का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है। जब तक यहां हालात पूरी तरह नहीं सुधरते तब तक कर्मचारियों से नियुक्ति के समय कठोर असांविधानिक बांड लिखाया था कि आपके साथ कुछ भी होता है तो कश्मीर नहीं छोड़ेंगे, उसे रद्द किया जाना चाहिए।

Kashmiri Pandits Protest Srinagar

झेलम नदी में फूल किए विसर्जित, राहुल को किया याद
शनिवार को झेलम नदी में फूल विसर्जित कर कश्मीरी पंडितों ने राहुल भट को श्रद्धांजली दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग झेलम नदी के किनारे पहुंचे। सभी ने नम आंखों के साथ राहुल भट को याद करते हुए नमन किया। कश्मीर पंडितों ने कहा कि आतंकियों ने राहुल की निर्मम हत्या की है। उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। घाटी में लक्षित हत्याओं को रोका जाना चाहिए।

Kashmiri Pandits Protest Srinagar

घाटी में मरने के लिए नहीं रहेंगे

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला कश्मीरी पंडित ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वे लोग पिछले दस दिनों से घाटी में अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें कश्मीर से बाहर भेज दिया जाए। वे यहां मरने के लिए नहीं रहेंगे। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि सरकार अभी तक क्यों नहीं जागी है। कितने निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हमारी सुरक्षा के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं क्यों लिया।’

Kashmiri Pandits Protest Srinagar

कश्मीरी पंडितों की सभी समस्याओं का होगा हल- उपराज्यपाल
वहीं, शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि कश्मीर घाटी में काम कर रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा चिंताओं सहित उन लोगों को पेश आ रही समस्याओं का हल किया जाएगा। अल्पसंख्यकों और कश्मीरी पंडितों सहित कश्मीर के हर निवासी को सुरक्षित रहने का अधिकार है और हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को नहीं जाना चाहिए क्योंकि घाटी के स्थानीय निवासी भी चाहते हैं कि वे वहीं रहें। हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सहित उनकी सभी चिंताओं का ध्यान रखेंगे।

Kashmiri Pandits Protest

मार्तंड सूर्य मंदिर में कश्मीरी पंडितों ने करवाया मुंडन

राहुल पंडित के हत्या के दसवें दिन अनंतनाग के मट्टन स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक मुंडन करवा कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here