पंजाब: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार

पंजाब के पठानकोट में युवाओं को फौज में नौकरी दिलवाने झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके एक पूर्व सैनिक को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी पूर्व सैनिक पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की पहचान शहर के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी मोहन लाल के तौर पर हुई है। एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई इच्छुक बेरोजगारों को धोखा दे चुका है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन लाल नाम का एक व्यक्ति जोकि सेना की रिक्रूटमेंट कार्यालय में सेवाएं दे चुका है। वह बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठग चुका है और भेस बदलकर रह रहा है। सूचना के आधार पर थाना 2 प्रभारी नवदीप शर्मा ने रेड कर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने कई बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने के बहाने ठगा और उनसे भारी मात्रा में धन प्राप्त किया है। यह भी सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है और जिला गुरदासपुर और पठानकोट के अलग-अलग थानों में दर्ज चार प्राथमिकी में वांछित है। आरोपी पूर्व सैनिक को न्यायालय ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। 

वह 2016 से फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी किराये के मकानों में रहता था और रूप बदलता रहता था। एसएसपी खख ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। 

डीएसपी लखविंदर ने बताया कि आरोपी ने गुरदासपुर में भी 94 लाख रुपये की ठगी की। इसके बाद थाना डेरा बाबा नानक में 11 लाख की ठगी की। इसके अलावा, सुजानपुर में भी चार लाख और थाना 2 के अधीन आते क्षेत्र में ठगी की थी। डीएसपी ने बताया कि उक्त आरोपी कुल दो से ढ़ाई करोड़ की ठगी की है और पांच साल से पठानकोट में भेष बदल कर रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here