पंजाब: पीएम मोदी पांच नवंबर को बाबा गुरिंदर सिंह से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को डेरा ब्यास के गद्दीशीन बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। वह नई दिल्ली से आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। इसके बाद वह हेलिकाप्टर से सीधे डेरा ब्यास पहुंचेंगे। बाबा से मुलाकात के बाद वह हेलिकाप्टर से ही हिमाचल रवाना होंगे। वह हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी की सुरक्षा का अग्रिम दस्ता जालंधर पहुंच चुका है और तमाम अधिकारियों की मीटिंग शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने आईजी बार्डर रेंज को सुरक्षा के बाबत आदेश जारी किया है। बड़ी संख्या में डेरा ब्यास के अनुयायी हिमाचल प्रदेश में हैं। सुंदर नगर में राधा स्वामी ब्यास का बड़ा सत्संग घर बना है। वहां पर आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु सुंदर नगर सत्संग घर से जुड़े हैं।

चार को चंडीगढ़ आएंगे उपराष्ट्रपति 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चार नवंबर को चंडीगढ़ आएंगे। इस दौरान वह सीआईआई के 15वें एग्री फूड एक्सपो में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। चार से 7 नवंबर तक सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में खेती और खाद्य पदार्थों से जुड़े विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

कार्यक्रम में सीआईआई एग्रो टेक्नॉलोजी इंडिया 2022 के चेयरमैन संजीव पुरी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान दो राज्य स्तरीय सत्र, दो राउंड टेबल सत्र, सात किसान गोष्ठी, चार कॉन्फ्रेंस और एक स्टार्टअप सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा वक्ता हिस्सा लेंगे और 150 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here