भारत दौरे पर आए पुतिन ने जताई खुशी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) आज यानी सोमवार को भारत दौरे पर हैं. उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जिसके बाद वह हैदराबाद हाउस पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुालाकात की. फिलहाल दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद भारत-रूस के संबंध में कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा, ”कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है. कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच सहयोग रहा है.” वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत दौरे पर आने की खुशी जताते हुए कहा कि भारत दौरे पर आकर खुश हूं.

कुछ घंटों का होगा राष्ट्रपति पुतिन का दौरा

कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते पुतिन का ये दौरा बेहद छोटा रखा गया है. वह महज कुछ घंटों के लिए भारत दौरे पर पहुंचे हैं.  हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुलाकात कर रहे हैं और 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

कोरोना महामारी के मद्देनजर दोनों नेताओं की मुलाक़ात के लिए विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है. उनकी बातचीत के दरम्यान बहुत ही छोटे डेलीगेशन को मौजूद रहने दिया जाएगा. मोदी-पुतिन बातचीत के बाद दोनों देशों का एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा लेकिन विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के दौरे के समय परंपरागत मीडिया स्टेटमेंट नहीं होगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में हैदराबाद हाउस में एक डिनर भी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन रात 9.30 बजे रूस रवाना हो जाएंगे.

चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से ना सिर्फ भारत-रूस के संबंध और गहरे होंगे बल्कि चीन-पाकिस्तान जैसे देशों को भी बड़ा संदेश जाएगा.

बताया जा रहा है कि भारत दौरे के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक खास तौहफा भी लेकर आए हैं.
राष्ट्रपति पुतिन S 400 का एक मॉडल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे. यह सब खासकर उस मौके पर होने वाला है जबकि भारत और रूस के बीच S400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम के पांच में से दो सिस्टम को रूस से भारत डिलीवरी के लिए रवाना किया जा चुका है. इसके अलावा पुतिन के दौरे में भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से AK 203 को उत्तरप्रदेश के अमेठी में बनाने के लिए सौदे पर मुहर लगने वाली है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में लिया हिस्सा

इससे पहले भारत और रूस के बीच पहली बार 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता हुई जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ हिस्सा लिया. इस दौराम एस जयंशकर ने कहा कि भारत-रूस के संबंध बदलती हुई दुनिया में और मजबूत हुए हैं और समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद को क्षेत्र के समक्ष प्रमुख चुनौतियों के रूप में बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here