राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका से भी महंगा है पेट्रोल, कीमतों को लेकर स्वामी ने कसा तंज

आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने रामायण के चरित्रों की जन्मस्थली का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि राम के भारत में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है जबकि पड़ोसी देश नेपाल और श्री लंका में यह भारत के मुकाबले कम है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में पेट्रोल की कीमत 53 रुपये और रावण की लंका में पेट्रोल की कीमत 51 रुपये है.’ बता दें कि राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अकसर अपनी ही सरकार के खिलाफ ऐसे ट्वीट करते रहते हैं.

पिछले साल दिसंबर में भी स्वामी ने पेट्रोल के रेटों पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था किइस समय पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर है. पेट्रोल की एक्स-रिफाइनरी कीमत 30 रुपए प्रति लीटर है. जिसके बाद तेल पर 60 रुपए का टैक्स जोड़ दिया जाता है. जबकि पेट्रोल की अधिकतम कीमत 40 रुपए प्रति लीटर होनी चाहिए.

यह सच है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पिछले हफ्ते बुधवार को फ्यूल रेट में 20 से 25 पैसे तक का इजाफा हुआ था, लेकिन इस हफ्ते मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 86.30 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 92.86 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 87.69 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 88.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल आज 76.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 83. 30 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में डीजल के दाम 80.08 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here