कोविन ऐप नहीं, Cowin.gov.in या Arogya Setu App से टीकाकरण के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन

कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी सफल लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू कर दिया है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ ही 45 साल के अधिक उम्र के जरूरतमंद मरीजों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच, Cowin 2.0 app को लेकर खबर है कि इससे रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। अधिकांश लोगों ने Cowin 2.0 app से OTP जनरेट नहीं होने की शिकायत की। बता दें, टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए Cowin 2.0 app लांच किया गया था। बहरहाल, इस ऐप को लेकर मिल रही शिकायतों के बीच सरकार ने साफ किया है कि लोग अभी Cowin के पोर्टल Cowin.gov.in या Arogya Setu app से रजिस्ट्रेशन करवाएं।

बता दें, कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद कोविन ऐप लांच किया गया था। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसका ऐलान किया था। फिर जब टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारियां हुईं तो भी बैठकों में कोविन ऐप का जिक्र हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप को अपडेट किया जा रहा है और इसका नया वर्जन Cowin 2.0 App लांच किया जाएगा जहां सभी अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट होगी। हालांकि 1 मार्च को जब टीकाकरण शुरू हुआ तो लोगों ने इसके जरिए रजिस्ट्रेशन की कोशिश की। जब इस ऐप ने काम नहीं किया तो सरकार की ओर से बताया गया कि यह ऐप प्रशासनिक उद्देश्य के लिए है और आम जन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए Cowin.gov.in या Arogya Setu app की मदज लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here