सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 के नए कलर वेरियंट को भारत में किया लॉन्च

सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 के नए कलर वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। अब Samsung Galaxy S22 को पिंक गोल्ड कलर में भी खरीदा जा सकेगा। Galaxy S22 को खरीदने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds 2 को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip सीरीज के साथ 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। Samsung Finance+ या HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22 में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है।

डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 10Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 में Snapdragon 8 Gen 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस दिया गया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 168 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here