SII जून तक लॉन्च करेगा नई कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ : अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस साल जून तक अपनी नई कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स लॉन्च करने की घोषणा की है। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ कोविड-19 वैक्सीन के लिए हमारी साझेदारी ने उत्कृष्ट प्रभावी नतीजे दिए हैं।

अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, “हमने भारत में ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन किया है। जून 2021 तक कोवोवैक्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।” आपको बता दें कि नया टीका कोवोवैक्स के ब्रांड नाम के तहत लॉन्च किया जाएगा, जिसे एसआईआई नोवावैक्स के साथ साझेदारी में बना रही है।

पुणे स्थित वैश्विक वैक्सीन दिग्गज ने डीसीजीआई से नए उत्पाद के घरेलू परीक्षण शुरू करने की अनुमति मांगी है। इसे ब्रिटेन में चल रहे एक शोध के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ 89 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। पिछले साल नोवावैक्स ने कोविड-19 वैक्सीन की दो अरब खुराक का उत्पादन करने के लिए एसआईआई के साथ अपने गठजोड़ की घोषणा की थी।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इससे पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनका कंपनी ने विकसित किया है। देशभर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों को शुरुआती टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here