सोनीपत: युवती को भगा ले जाने के विवाद में चार घरो में आग लगाने का प्रयास

हरियाणा के सोनीपत में फरमाणा चौकी क्षेत्र के गांव रहने वाले धर्म विशेष के व्यक्ति ने दूसरे धर्म की युवती से प्रेम विवाह कर लिया। इससे गुस्साए कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार की रात को गांव के एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की और युवक पक्ष के कुछ घरों में आगजनी की भी कोशिश की। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही एएसपी डा. मयंक गुप्ता की अगुवाई में पुलिस गांव में पहुंची और दोनों पक्षों के साथ बैठक कर माहौल को शांत किया। पुलिस ने ग्रामीण के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरमाणा चौकी क्षेत्र के गांव निवासी समुदाय विशेष के व्यक्ति ने एक माह पहले अपनी बेटी को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए दूसरे धर्म के युवक के खिलाफ शिकायत दी थी। युवक पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। फरमाणा चौकी पुलिस जांच कर रही थी कि इसी बीच युवक-युवती ने प्रेम विवाह कर लिया और न्यायालय में अपने-अपने परिवार के सदस्यों से खुद को खतरा होने की शिकायत दे दी। न्यायालय के आदेश पर फरमाणा चौकी पुलिस ने दोनों परिवारों से लिखवा कर लिया कि वह कानून हाथ में लेने जैसा कोई कदम नहीं उठाएंगे। 

इसी बीच शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने गांव में बने एक धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ कर दी। इस धार्मिक स्थल पर सभी धर्म के लोग मत्था टेकते हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने युवक पक्ष के घरों के बाहर तेल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन दरवाजों के चौखट से आगे आग नहीं फैली।

इसकी सूचना मिलने पर एएसपी, खरखौदा डॉ. मयंक गुप्ता, थाना प्रभारी जसपाल सिंह व चौकी प्रभारी सतनारायण मौके पर पहुंचे और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने गांव के प्रबुद्ध लोगों व दोनों पक्षों के साथ बैठक कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

ग्रामीणों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। यहां सभी धर्म और वर्ग के लोग मिलकर रहते हैं। साथ ही ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल का फिर से निर्माण करवाने की बात कही, ताकि उनका भाईचारा बना रहे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धार्मिक स्थल को तोडऩे का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here