आईटी छापे पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे संगठन का एक-एक रुपया लोगों की जान बचाने में हो रहा इस्तेमाल

अभिनेता सोनू सूद ने आयकर विभाग के छापे के बाद अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उनके संगठन का एक-एक रुपया जरूरतमंदों के लिए है और उनका इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए किया जा रहा है. सूद ने कहा कि वे ‘‘कुछ खास मेहमानों’’ की खातिरदारी में व्यस्त थे इसलिए पिछले चार दिनों से लोगों की सेवा नहीं कर पाए.

सूद ने अपने बयान में आगे कहा है, “मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से देश के लोगों की सेवा में खुद को समर्पित किया है. आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है. यह समय बताएगा. इसके अलावा कई मौकों पर मैंने मानवीय कारणों के लिए ब्रांडों को मेरी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ाता है.’’ उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘‘मैं पूरी विनम्रता के साथ जान बचाने और आपकी सेवा के लिए वापस आ गया हूं. मेरी यात्रा जारी है. जय हिंद.’’

20 करोड़ रुपये की कर चोरी का है आरोप

पिछले दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अभिनेता सोनू सूद और उनके संगठन पर 20 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद आज पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखी. अभिनेता और उनके लखनऊ स्थित अवसंरचना समूह के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद CBDT ने दावा किया कि यह पाया गया है कि सूद ने ‘‘कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी तरीके से कई कंपनियों से ऋण के रूप में ‘‘बेनामी आय’’ अर्जित की है. CBDT ने सोनू सूद पर विदेशी अंशदान विनियमन कानून (FCRA) के तहत नियम के उल्लंघन करने और विदेशों से चंदा लेने का आरोप लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here