आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है. टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 2 एडिशन काफी शानदार रहे हैं और उसकी नजर इस बार भी अच्छी शुरुआत पर होगी. ये मुकाबला टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों के लिए काफी खास है. दरअसल, इस सभी खिलाड़ियों का खास डेब्यू हुआ है.
टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों का ‘डेब्यू’
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 8 साल के बाद खेली जा रही है. यानी आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था. ऐसे में टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में काफी कम ऐसे खिलाड़ी है जो पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ये सभी वो खिलाड़ी हैं जिनका चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू हुआ है. इनके अलावा, प्लेइंग 11 में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.
लगातार 11वीं बार हारा टॉस
बता दें, रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी टॉस जीतने से चुक गए और ये पहला मौका नहीं है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लेकर अब तक लगातार 11 टॉस हारे हैं. जो एक रिकॉर्ड भी है. इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने भी मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे. हालांकि, रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘मैं पहले फील्डिंग ही करता. हम यहां कुछ साल पहले खेल चुके हैं इसलिए हमें लगा कि रोशनी में गेंद बेहतर तरीके से आती है. सब अच्छे लग रहे हैं. जाने के लिए हर कोई फिट और ठीक है. आशा करते हैं कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. पीछे मुड़कर न देखें, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.’
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.