लॉर्ड्स में 10 जुलाई (गुरुवार) से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। टीम में एक बदलाव किया गया है—तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है। वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने 336 रनों के अंतर से शानदार जीत हासिल की थी।

जोश टंग को बाहर करने का चौंकाने वाला निर्णय

सीरीज में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश टंग को बाहर करना टीम प्रबंधन का हैरान करने वाला कदम माना जा रहा है। टंग ने दो मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं और वो सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। भारत की ओर से आकाश दीप 10 विकेट लेकर उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं।

https://twitter.com/englandcricket/status/1942890505752502419

जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

जोफ्रा आर्चर लगभग चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान वह लगातार चोटों से जूझते रहे और सिर्फ सफेद गेंद के फॉर्मेट में ही इंग्लैंड के लिए मैदान पर नजर आए। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके आर्चर अब पहली बार लाल गेंद से क्रिकेट में लौटे हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में संकेत दिया था कि आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के इच्छुक हैं।

बॉलिंग अटैक को मजबूती देने की कोशिश

श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण अपेक्षाकृत कमजोर नजर आया था। ऐसे में आर्चर की वापसी से टीम को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स):
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।