भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट 99 रन पर नाबाद हैं और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 79 रनों की अहम साझेदारी हुई है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। टीम में एक बदलाव करते हुए जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर टॉस जीतते तो गेंदबाज़ी का विकल्प चुनते। भारत की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव हुआ है – प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
रूट-पोप की शतकीय साझेदारी
पहले सत्र में भारत को दो सफलताएं मिलीं, दोनों विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने लिए। उन्होंने बेन डकेट (23) और जैक क्राउली (18) को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला और दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे सत्र की शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने पोप (44) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। फिर बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। रूट और स्टोक्स ने फिर मोर्चा संभाला।
पहले दिन धीमी रही इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी
हालांकि जो रूट की पारी टिकाऊ और प्रभावशाली रही, लेकिन इंग्लैंड की टीम ‘बैजबॉल’ शैली से हटकर धीमी बल्लेबाज़ी करती नजर आई। पहले दिन का रन रेट 3.02 रहा, जो हालिया दौर के हिसाब से अपेक्षाकृत कम है। रूट अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
पंत की चोट ने भारत को दिया झटका
विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले दिन गेंद लगने से चोटिल हो गए। उन्हें उंगली में चोट लगी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ध्रुव जुरेल ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के रूप में जिम्मेदारी संभाली। बीसीसीआई के मुताबिक पंत की स्थिति पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है।
क्या रूट शुक्रवार को पूरा करेंगे अपना 37वां टेस्ट शतक?
जो रूट 99 रन पर नाबाद हैं। वह इंग्लैंड के छठे और कुल 18वें बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में दिन के अंत तक 99 रन पर नाबाद लौटे हैं। इतिहास कहता है कि इससे पहले सभी ने अगले दिन शतक पूरा किया, अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या रूट इस क्रम को आगे बढ़ाते हैं।