हर बार की तरह एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर बयानबाजी हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों, मीडिया और फैंस में एक समान उत्सुकता और उत्साह है. पाकिस्तान में हालांकि इस मुकाबले को लेकर थोड़ा डर जरूर है. यही कारण है कि अपनी ही टीम पर पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को ज्यादा यकीन नहीं है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अपने इस डर को नहीं छुपा सके और खुलेआम स्वीकार कर लिया कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की अच्छे से पिटाई करेंगे.
पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही एक-एक मैच खेल चुके भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला अहम है. एक तरफ तो दोनों देशों का पुराना इतिहास अपने आप में बड़ी वजह है, दूसरा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के कारण भी माहौल पहले से अलग है. खास तौर पर पाकिस्तान में इस मुकाबले के लिए ज्यादा बेचैनी है और पाकिस्तानी फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तो भारत को सबक सिखाने जैसी गीदड़भभकी भी दे रहे हैं. मगर हालात इससे बिल्कुल अलग हैं और पाकिस्तान के लिए ये मैच अस्तित्व का सवाल है.
शोएब अख्तर का डर जुबान पर आया
क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस बात से वाकिफ हैं और जानते हैं कि टीम इंडिया से पार पाना पाकिस्तान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला. चैंपियंस ट्रॉफी के इस महामुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की ताकत के बारे में अपने देश की टीम को चेताया. अख्तर ने कहा, “हिंदुस्तान तो आपको ठीक-ठाक मारेगा. उनकी बैटिंग कभी खत्म नहीं होने वाली कहानी है. उनकी बैटिंग की बात करें तो वो टूर्नामेंट में बेहद मजबूत हैं. उनकी बॉलिंग भी अच्छी है.”
टीम इंडिया की तारीफ करने के बावजूद हर पाकिस्तानी की तरह अख्तर ने भी यही ख्वाहिश जताई कि रविवार को उनकी टीम भारत को हरा दे. अख्तर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान बहुत अच्छ खेले ताकि भारत को हरा सके. मैं चाहता हूं कि इस मैच में भारत हारे लेकिन बेशक भारत इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बहुत अच्छी टीम है.”
दुबई में कैसा है रिकॉर्ड?
वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की टक्कर का रिकॉर्ड इस वक्त मेजबान टीम के पक्ष में है. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 3 बार हराया है, जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 2 बार जीत मिली है. मगर जब बात दुबई में खेलने की आती है तो यहां पलड़ा टीम इंडिया का भारी है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान में 2 वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी. 2018 के बाद पहली बार इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मैच खेला जाएगा.