टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी का मामला सामने आया है. बाएं हाथ के भारतीय ओपनर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ उस बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया है. अभिषेक शर्मा के मुताबिक वाक्या इंडिगो और उसके स्टाफ के बर्ताव से जुड़ा है. उन्होंने अपना हाल बयां करते हुए काउंटर मैनेजर की शिकायत की है. अभिषेक ने कहा कि उन्हें इतना बुरा अनुभव इससे पहले कभी नहीं हुआ. उनके मुताबिक इससे बुरा हो भी नहीं सकता.