IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. RCB ने पहले ही मुकाबले में ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उसके घर में घुसकर ढेर कर दिया. 22 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान में हुए ओपनर मुकाबले में KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य रखा था. RCB ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में ही चेज कर दिया. कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु को 3 साल के बाद जीत मिली है. इससे पहले RCB ने KKR को 2022 के सीजन में हराया था. इस दमदार जीत के साथ ही RCB ने पॉइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है.